मनोज नौडियाल
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, थलीसैंण में आईक्यूएसी एवं एंटी ड्रग सेल के संयुक्त तत्वाधान में एक संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का विषय नवयुवक छात्रों को नशे और मादक पदार्थों से होने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराना रहा। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रेनू रानी बंसल की अध्यक्षता में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में छात्र/छात्रों को सभी प्रकार के नशे और मादक पदार्थों से दूर रहने का संदेश दिया। राजनीति विज्ञान विभाग प्रभारी डॉ विकास प्रताप सिंह ने नशीले पदार्थों के सेवन के नुकसान बताते हुए कहा कि कहा कि नशीले पदार्थों के सेवन से भविष्य में गंभीर स्थिति का सामना करना पड़ सकता है। भौतिक विज्ञान विभाग प्रभारी डॉ सुधीर रावत ने सभी छात्र/छात्रों को मादक पदार्थों का बहिष्कार करने और एक स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर बी०एससी० तृतीय सेमेस्टर की छात्रा कशिश पोखरियाल ने कहा की यह हम सब की जिम्मेदारी है कि हम अपने आसपास लोगों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करें तभी हम एक स्वस्थ समाज का निर्माण कर पाएंगे। कार्यक्रम का संचालन सैन्य विज्ञान विभाग प्रभारी डॉ विक्रम रौतेला द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।