केंद्र पोषित योजना गरीबी उन्मूलन मिशन के संचालन एवं क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तरीय समिति की बैठक जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान की अध्यक्षता में एनआईसी कक्ष में संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि गरीब परिवारों का चयन कर नए समूह का गठन करते हुए उन्हें शामिल करें।
गुरुवार को आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने आजीविका से जोड़ने के लिए गरीब परिवारों का सर्वे कर उन्हें योजना से लाभान्वित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय समिति व नगर स्तरीय समिति के सदस्य समय-समय पर बैठक आयोजित करें। जिलाधिकारी ने नगर योजना प्रबंधक को निर्देश दिए कि जनपद के श्रमिकों का चयन करते हुए श्रमिकों के लिए शहर में लेबर चौक स्थल को चयनित कर डीपीआर तैयार करना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने 15 दिन के भीतर शहरी आजीविका का एक्शन प्लान तैयार करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए।
बैठक में नगर योजना प्रबंधक जगदीश रतूड़ी ने बताया कि श्रम विभाग से श्रमिकों, स्वास्थ्य विभाग से आशा कार्यकर्त्रियों व बाल विकास विभाग से आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों का डेटा एकत्रित कर दिया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि गरीब परिवारों का चयन कर जल्द नये समूह गठित कर चयनित परिवारों के लोगों को समूह में शामिल किया जाएगा।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. पारुल गोयल, लीड बैंक अधिकारी प्रताप सिंह राणा, जिला पूर्ति अधिकारी अरुण कुमार वर्मा, सहायक नगर आयुक्त श्रीनगर गायत्री बिष्ट, अधिशासी अधिकारी पौड़ी शांति प्रसाद जोशी, सतपुली पूनम, दुगड्डा शिवानी, डाटा एंट्री ऑपरेटर आजीविका चंद्र शेखर बडोनी सहित अन्य उपस्थित थे।