मनोज नौडियाल
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के बायोटेक्नोलॉजी विभाग में विज्ञान – दिवस का आयोजन किया गया । इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य जानकी पंवार ने छात्र-छात्राओं को विज्ञान के महत्व के बारे में बताया एवं इसी प्रकार इन प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करने के लिए प्रोत्साहित किया । इस अवसर पर बायोटेक्नोलॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ सुनीता नेगी ने छात्र-छात्राओं को सर सी. वी. रमन के जीवन के बारे में एवं उनकी उपलब्धियो के बारे में बताया l उन्होंने छात्र-छात्राओं को विज्ञान के क्षेत्र में होने वाली उपलब्धियां एवं महत्व के बारे में भी बताया और विज्ञान के क्षेत्र में बढ़ाने के लिए प्रेरणा भी दी ।इस अवसर पर मॉडल एवं क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । मॉडल प्रतियोगिता में माया, याशिका ,मानसी ने प्रथम स्थान, अमनदीप कौर ,खदीजा खातून ने द्वितीय स्थान एवं रिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । क्विज प्रतियोगिता में शिवांग ,सोनाली, खदीजा ,याशिका ने प्रथम स्थान, प्रियांशु, शालू ,नंदिनी ,माया ने द्वितीय एवं प्रगति, आलिया ,अंजलि ,याशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । इस अवसर पर डॉ सुनैना शर्मा , श्री ज्ञानेश पांडे , श्री विमल त्यागी , कुमारी अंकिता भट्ट , श्रीमती अंजलि बडोला , श्री हिमराज , शुभम शर्मा एवं समस्त छात्र -छात्राएं उपस्थित रहे ।