सतपुली में नगर पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जितेंद्र सिंह चौहान सहित चार वार्डों के सभासदों ने शपथ ली। यह शपथ ग्रहण समारोह उपजिलाधिकारी लैंसडाउन शालनी मौर्य की उपस्थिति में आयोजित हुआ, जिन्होंने जितेंद्र चौहान और सभासदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
समारोह में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व कबीना मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत, आईसीसी के सदस्य कांग्रेसी नेता राजपाल बिष्ट, स्थानीय प्रभारी चुनाव प्रभारी और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। पूर्व मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत और अन्य उपस्थित जन समूह ने शपथ ग्रहण समारोह में नगर पंचायत अध्यक्ष जितेंद्र चौहान को बधाई दी। स्थानीय कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने भी समारोह में शामिल होकर उन्हें शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर जितेंद्र चौहान के पिताजी प्रमुख समाजसेवी ठाकुर सुंदर सिंह चौहान,सभासद अमित रावत, चंद्र मोहन सिंह चंदू, दीपिका मियां, रिंकी रावत ने भी अपने विचार रखे।