कोटद्वार।सोमवार को ग्रामीण विकास नागरिक मंच ने अपना 11वां स्थापना दिवस उत्साहपूर्वक मनाया। इस अवसर पर आयोजित गोष्ठी में समाज में उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले 12 मनीषियों को सम्मानित किया गया।
बालासौड़ स्थित मातृसदन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. इंदु भारती नवानी, विशिष्ट अतिथि सत्यप्रकाश थपलियाल, कर्नल बुद्धिबल्लभ ध्यानी (से.नि.), मंच के अध्यक्ष पीएल खंतवाल, विचार मंच के अध्यक्ष प्रवेश चंद्र नवानी व महासचिव जनार्दन प्रसाद ध्यानी ने लोगों को सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में गो सेवा के लिए अनुसूया मुंडेपी, कौशल्या जखमोला, डाॅ. सुरेंद्र लाल आर्य, जीत सिंह पटवाल, गोपाल बंसल, राजेंद्र सिंह नेगी, प्रकाश चंद्र कोठारी, कविता मलासी, योगंबर सिंह रावत, किरन डोबरियाल, रिनी लखेड़ा, हेमा जदली आदि शामिल रही। इस मौके पर ‘उत्तराखंड राज्य जन आकांक्षाओं की कसौटी’ विषय पर गोष्ठी भी हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता चंद्रप्रकाश नैथानी ने की। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार नागेंद्र उनियाल, शिव प्रकाश कुकरेती, योगंबर सिंह रावत, शंकरदत्त गौड़, राजेंद्र पंत, आचार्य राकेश लखेड़ा आदि मौजूद थे। संचालन राकेश मोहन सुंद्रियाल ने किया।