ऑपरेशन मुक्ति के तहत पुलिस ने रोशनी का विद्यालय में कराया था दाखिला
कोटद्वार। ऑपरेशन मुक्ति अभियान के तहत पुलिस टीम द्वारा शिक्षा से वंचित जिन बच्चों का गत वर्ष विद्यालय में दाखिला कराया गया था। टीम द्वारा स्कूल में जाकर अध्यापकों से उन बच्चों की प्रतिक्रिया ली गई।
राजकीय प्राथमिक विद्यालय जयदेवपुर कलालघाटी में पिछले वर्ष दाखिल कराए गए बच्चों में आदिवासी मूल की मध्यप्रदेश निवासी कु. रोशनी पुत्री राम खेलावन (हाल निवासी- सिगड्ड़ी कलालघाटी कोटद्वार) की उनके विद्यालय के अध्यापकों द्वारा काफी सराहना की गई। विद्यालय के अध्यापकों ने बताया कि उक्त कु. रोशनी द्वारा विद्यालय में आयोजित खेलकूद व अन्य क्रिया कलापों में प्रतिभाग कर अच्छा प्रदर्शन किया गया। कु. रोशनी के माता पिता व अध्यापकों द्वारा ऑपरेशन मुक्ति अभियान में लगी पुलिस टीम के कार्यों की सराहना की गई।
पुलिस टीम में एएचटीयू प्रभारी उपनिरीक्षक सुमनलता, अपर उप निरीक्षक कृपाल सिंह, कांस्टेबल आशीष बिष्ट, मुकेश कुमार मुकेश डोबरियाल व महिला कांस्टेबल विद्या मेहता शामिल थे।