लक्ष्मणझूला (ऋषिकेश) जनपद पौड़ी गढ़वाल, दिनांक 21 जून 2023. ऋषिकेश _कर्णप्रयाग रेलवे लाइन परियोजना निर्माण हेतु अधिग्रहित की गई भूमि के संबंध में जिलाधिकारी और रेलवे विभाग के अधिकारियों की लक्ष्मणझूला स्थित जिलाधिकारी कैंप कार्यालय में समीक्षा बैठक आयोजित हुई। समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने रेलवे विभाग के अधिकारियों को रेलवे निर्माण से प्रभावित लोगों के मुआवजे, सड़क सुदृढ़ीकरण और आवागमन के मार्गों के सुधार से संबंधित समस्त कार्यों को समय से पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में भवनों की दरारों के संबंध में रेलवे द्वारा अवगत कराया गया कि संबंधित प्रभावितों के भुगतान के मामले को उच्च स्तर पर कार्रवाई हेतु प्रेषित किया जा चुका है तथा उन्होंने भुगतान से संबंधित मामले का शीघ्रता से निस्तारण होने की बात कही। रेलवे द्वारा अवगत कराया गया कि कीर्तिनगर _जनासू मोटर मार्ग के सुधारीकरण का कार्य 1 सप्ताह में प्रारंभ कर दिया जाएगा। रेलवे द्वारा यह भी अवगत कराया गया है कि देवप्रयाग_ पयाल गांव तक के मोटर मार्ग सुदृढ़ीकरण के संबंध में लोक निर्माण विभाग से प्रस्ताव प्राप्त हो चुका है जिस पर तत्काल कार्य प्रारंभ किए जाने की बात कही। इस दौरान अपर महाप्रबंधक रेलवे विजय डंगवाल, उप जिलाधिकारी आकाश जोशी व अजयवीर सिंह, प्रबंधक रेलवे विनोद बिष्ट सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे –