उत्तराखंड मौसम विभाग ने पूरे उत्तराखंड के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया है। भारी बारिश के चलते राज्यों की सड़क अवरुद्ध होने की कई घटनाएं देखी गई हैं मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डा. बिक्रम सिंह ने बताया कि सभी दून, पौड़ी, हरिद्वार, टिहरी में भारी बारिश दर्ज की गई है। हरिद्वार में गंगा उफान पर पहुँच रही है। जिसके चलते प्रशासन अलर्ट मोड पर है।आने वाले दिनों में और भारी बारिश के कारण गंगा नदी सहित सभी प्रमुख नदियों में जल स्तर भी बढ़ने आशंका जताई जा रही है।
कोटद्वार क्षेत्र की नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ा बढ़ता जा रहा है कोटद्वार व आसपास के क्षेत्रों में रुक-रुक कर बारिश जारी है । मौसम विभाग की चेतावनी के बाद पहाड़ी राज्य में अधिकारियों ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं, 13 जुलाई तक सभी जिलों में चेतावनी जारी की गई है, क्योंकि राज्य में भूस्खलन की घटनाएं बढ़ रही हैं।