कोटद्वार उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानी मोर्चा की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में रामपुर तिराहा कांड केस में आरोपियों को सजा दिलाने वाले अधिवक्ता सम्मानित

कोटद्वार। रविवार उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानी मोर्चा की ओर से तहसील स्थित विधि भवन में सम्मान समारोह में रामपुर तिराहा कांड के पहले केस में दो आरोपियों को सजा दिलाने व अन्य मामलों की पैरवी जारी रखने पर नैनीताल हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता रमन शाह और उनके सहयोगी मुजफ्फरनगर के अधिवक्ता अनुराग वर्मा और कपिल चौहान को सम्मानित किया गया। इस नैनीताल हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता रमन शाह ने कहा कि  हमें एकजुट होकर इस लड़ाई को आगे भी जारी रखना है।

मुजफ्फरनगर बार एसोसिएशन यदि इस मामले में सहयोग नहीं करती तो यह लड़ाई जितनी असंभव थी। मुजफ्फरनगर के अधिवक्ता अनुराग वर्मा ने कहा कि अभी एक ही केस में फैसला आया है। दो अन्य में फैसला आना बाकी है। कहा कि सजा पाए अपराधी हाईकोर्ट में अपील कर जमानत पाने का पूरा प्रयास करेंगे। ऐसे में हमें एक समिति का गठन कर हाईकोर्ट में सशक्त पैरवी करने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि एक अन्य केस में 29 मार्च को फैसला सुनाया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता बार एसोसिएशन कोटद्वार के अध्यक्ष अजय पंत व संचालन मोर्चा के अध्यक्ष महेंद्र रावत ने किया। इस मौके पर भगवती प्रसाद कंडवाल, जगमोहन सिंह बिष्ट, रमेश भंडारी, गुलाब सिंह रावत, हयात सिंह गुसाईं, राजेंद्र नेगी, राकेश लखेड़ा, संजय कश्यप और मनमोहन सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *