सतपुली नगर पंचायत चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी जितेंद्र चौहान का जनसंपर्क अभियान लगातार जारी है। इस दौरान चौहान ने अपनी प्राथमिकताएं जनता के सामने रखीं, जिनका उद्देश्य सतपुली को समृद्ध, आधुनिक और सांस्कृतिक रूप से विकसित बनाना है।
चौहान के साथ मातृशक्ति और युवाओं की अलग-अलग टोलियां भी जनसंपर्क अभियान में सक्रिय रूप से जुड़ी हुई हैं, जो नगर पंचायत के विभिन्न क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार कर रही हैं। चौहान ने कहा कि उनके द्वारा कई योजनाएं सतपुली को एक नई दिशा देने के लिए तैयार की गई हैं, ताकि यहां के लोग बेहतर जीवन-यापन कर सकें और नगर पंचायत का समग्र विकास हो सके।
चौहान ने अपने समर्थकों से अपील की कि वे आगामी चुनाव में उनके पक्ष में मतदान करें, ताकि सतपुली में विकास के नए आयाम स्थापित किए जा सकें।