कोटद्वार नगर निगम चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी जयकृष्ण ने वार्ड 34 से पार्षद पद के लिए अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है वह भारी मतों से जीत हासिल करने के लिए जोर-शोर से जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं। उनका राजनीतिक कदम उनके पुराने कार्यों से प्रेरित है और उनकी कड़ी मेहनत और निष्ठा उन्हें एक बार दोबारा इस मंच पर लाने जा रही है। उदयरामपुर क्षेत्र की जनता में परिवर्तन की लहर चल पड़ी है और वे बीजेपी प्रत्याशी जयकृष्ण को विजयी बनाने के लिए तैयार दिख रहे हैं।
प्रत्याशी जयकृष्ण ने कहा कि भा.ज.पा. प्रत्याशी बनने में भाजपा कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग और योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण रहा है। उन्होंने इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया है। उनका मानना है कि कार्यकर्ताओं की मेहनत और समर्थन के बिना यह उपलब्धि संभव नहीं हो पाती।जयकृष्ण ने इस दौरान घर-घर जाकर प्रत्येक मतदाता से अपील की है कि वे आगामी 23 जनवरी को होने वाले चुनाव में भारी मतों से बीजेपी के पक्ष में मतदान करें और पार्टी को जीत दिलाने में अपना योगदान दें।