उत्तराखंड में वन विभाग की जमीन से धार्मिक अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया जारी है। धार्मिक अतिक्रमण हटाने का काम तेजी से किया जा रहा है। लैंसडोन वन प्रभाग ने कोटद्वार रेंज के अंतर्गत सोमवार को गिवायिस्रोत की आरक्षित वन भूमि पर करीब 60 साल पुरानी मजार को तोड़ा गया।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सख़्त आदेश हैं, जहां भी वन विभाग की भूमि पर अवैध रूप से किसी भी तरह का धार्मिक स्थल बना हुआ है, उसको ध्वस्त कर दिया जाए। काफी लंबे समय से स्थानीय लोग वन विभाग की भूमि पर हो रही गतिविधियों के बारे में प्रशासन को अवगत करा रहे थे।जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान से शिकायत करने के बाद तत्काल प्रभाव से मामले का संज्ञान लेते हुए गठित टीम द्वारा आज मजार को ध्वस्त कर दिया गया।