मनोज नौडियाल
जयहरीखाल।महाविद्यालय जयहरीखाल (पौड़ी गढ़वाल) मे छात्रसंघ निर्वाचन शांति पूर्वक संपन्न महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ प्रोफेसर लवनी आर राजवंशी द्वारा बताया गया कि आज 07.11.2023 को शैक्षणिक सत्र 2023-24 के छात्र संघ निर्वाचन शांति पूर्ण तरीके से संपन्न हुए l
निर्वाचन के उपरांत सभी प्रत्याशियों को उनके द्वारा किए गए सहयोग के लिए धन्यवाद प्रेषित किया गया और सभी को महाविद्यालय के विकास हेतु कार्य किए जाने हेतु प्रेरित किया गया l
विजयी प्रत्याशि निम्नवत है-अध्यक्ष पद हेतु प्रफुल नेगी , उपाध्यक्ष पद तनिशा रावत , सहसचिव पद हेतु स्वपन रावत , सचिव पद पर सुमिरन , कोषाध्यक्ष पद हेतु आयुष रौतेला , विश्व विद्यालय प्रतिनिधि पद हेतु कुंकुम् रावत विजयी रहीl
सभी समस्त विजई प्रत्याशियों को नियमानुसार शपथ दिलाई गई l विजय प्रत्याशियों के द्वारा जुलूस निकालकर खुशी का इजहार किया गयाइस अवसर पर समस्त प्रध्यापक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपा अधिकारी उपस्थित रहे l