मनोज नौडियाल
छठवीं राष्ट्रीय खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2024 मैं कोटद्वार के प्रभु मेहतो ने तमिलनाडु के चेन्नई में 22 जनवरी 2024 से 25 जनवरी 2024 तक आयोजित यूथ गेम में 3000 मी की दौड़ में तृतीय स्थान प्राप्त कर उत्तराखंड का नाम रोशन किया। प्रभु मेहतो साई सेंटर काशीपुर में प्रशिक्षण ले रहे हैं ।राजकीय इंटर कॉलेज कुंभीचौड मैं अध्ययन के दौरान कई राज्य स्तरीय एथलीट प्रतियोगिता में पदक प्राप्त किया है ।राज्य स्तरीय विद्यालय प्रतियोगिता में और वीर चंद्र सिंह गढ़वाली हाफ मैराथन के दौरान आयोजित स्कूल स्तरीय 10 किलोमीटर क्रॉस कंट्री में भी दो बार प्रथम स्थान प्राप्त कर चुके हैं ।पहली बार राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के दौरान 3000 मीटर मैं कांस्य पदक प्राप्त किया है ।प्रभु मेहतो की इस उपलब्धि पर कोटद्वार के खेल प्रेमियों ने उसको और उसके कोच को बधाई दी है बधाई देने वालों में राजकीय इंटर कॉलेज कुंभीचौड के प्रधानाचार्य लखपत राज खुगशाल खेल प्रशिक्षक सुनील रावत स्टेडियम के एथलीट कोच मानसिंह थापा फुटबॉल कोच महेंद्र सिंह रावत सिद्धार्थ रावत ऋतिक नेगी क्रिकेट कोच मनोज नेगी गोपाल जसोला कर्नल चंद्रपाल सिंह पटवाल आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की है।