सरकारी विद्यालय के निर्धन बच्चों ने राज्य स्तरीय स्कालरशिप में पाई सफलता

मनोज नौडियाल
कोटद्वार। प्रतिभाएं केवल महलों वाले विद्यालयों में ही नहीं पैदा होती। सीमित संसाधनों वाले सरकारी विद्यालयों में भी अध्यापकों के कठोर परिश्रम,सही अनुशासन और विद्यार्थियों में शिक्षा के प्रति रुचि पैदा करने के जज्बों को जब उनके विद्यार्थी साकार करते हैं तो अध्यापकों की खुशी और उत्साह अपार हो जाता है।
ऐसा ही सफल प्रयास देखने को मिला कोटद्वार में नगर क्षेत्रांतर्गत जूनियर हाईस्कूल बालक विद्यालय में जहां स्लम बस्तियों व निर्धन परिवारों के बच्चों ने अपने गुरूजनों के सही मार्गदर्शन और कड़ी मेहनत में कदमताल मिलाते हुए पूरे राज्य में 10 स्कालरशिप हासिल कर कोटद्वार शहर सहित पूरे जिले को भी गौरवान्वित किया। विद्यालय के कक्षा 8वीं के तीन विद्यार्थियों अरमान अंसारी,अनस व चेतन ने राष्ट्रीय साधन सह योग्यता छात्रवृत्ति ( NMMSS ) में छात्रवृत्ति में सफलता पाई। वहीं मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृत्ति योजना में कक्षा 6th के गुलाम, प्रियांशु, आदित्य,अंश,अनस, अल्तमस और रिहान ने सफलता प्राप्त कर सफलता प्राप्त की। विद्यालय के प्रधानाचार्य नफीस अहमद, वरिष्ठ अध्यापक हुकुम सिंह नेगी, सहायक अध्यापिका सुधा रावत, नमिता बुडाकोटी, ललिता रावत व अनिल रावत ने विद्यार्थियों की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय के छात्रों ने न केवल विद्यालय का गौरव बढ़ाया वरन् विद्यालय के अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्त्रोत भी बने हैं, साथ ही सभी अध्यापकों की मेहनत को भी साकार कर गौरवान्वित किया है। सभी अध्यापकों का भरसक प्रयास होता है कि उनके सभी विद्यार्थी सफलताएं हासिल कर विद्यालय को गौरवान्वित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *