पौड़ी गढ़वाल के पुलिस ने एक आत्महत्या के मामले में त्वरित कार्यवाही की और अभियुक्त को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया। इस मामले के आधार पर पौड़ी पुलिस ने भारी कदम उठाया है और महिला संबंधी अपराधों के खिलाफ निष्प्रयास से काम किया है।
इस मामले की शुरुआत हुई थी जब धरभोपला, पोस्ट-नटवा पारा, थाना-बहादुरगंज, बिहार में निवास करने वाले वादी नाहिद आलम ने कोतवाली कोटद्वार पर एक सूचना दी कि उनकी साली को उनके पति इजहार आलम ने दहेज के लिए प्रताड़ित किया, जिसके परिणामस्वरूप उनकी साली ने आत्महत्या कर ली।
इस सूचना के आधार पर कोतवाली कोटद्वार ने मामले को दर्ज किया और इजहार आलम के खिलाफ धारा-304 (बी) के तहत केस दर्ज किया।
पौड़ी गढ़वाल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता चौबे के नेतृत्व में पुलिस ने अपराध की गंभीरता को समझते हुए तत्काल प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार को टीम गठित की और अभियोग के सफल निस्तारण के बाद अभियुक्त को शीघ्र गिरफ्तार किया।
इस मामले में गिरफ्तार हुए अभियुक्त का नाम है इजहार आलम, जो बिहार के किशनगंज जिले के ग्राम गंगी में निवास करते हैं और अब पौड़ी गढ़वाल की पुलिस की हिरासत में हैं।
पुलिस टीम के मुख्य आरक्षी सतेन्द्र यादव के साथ उनके नेतृत्व में यह कार्य किया गया और अभियुक्त को लकड़ी पड़ाव के पास से गिरफ्तार किया गया।पौड़ी गढ़वाल पुलिस ने इस मामले में सख्ती से कार्रवाई की है और अपराधिकों के खिलाफ सख्त स्टैंड लिया है।