मनोज नौडियाल
उत्तराखण्ड जन कल्याण समिति एवं पर्यावरण प्रहरी टीम द्वारा सामूहिक वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। जिसमें उत्तराखण्ड जन कल्याण समिति अध्यक्ष जितेंद्र देवलियाल ने कहा कि वृक्ष हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है और स्वच्छ पर्यावरण और पृथ्वी पर पर्यावरण संतुलन हेतु आवश्यक है। स्वैच्छिक रूप से यह सामूहिक वृक्षारोपण किया गया और साथ ही जोर दिया की वृक्षों को लगाने के साथ-साथ उनकी रक्षा भी करनी होगी।
पर्यावरण प्रहरी टीम प्रमुख संजीव हुडा ने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए हर नागरिक को एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए ताकि पृथ्वी पर प्राकृतिक संतुलन बना रहे।
धाद टीम हरेला संयोजक दयासागर धस्माना ने कहा कि पर्यावरण को प्रदूषण से रोकना है तो पेड़ पौधे लगाना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जहां एक ओर पेड़ पौधे हमें फल और छाया देते हैं, वहीं पेड़ पौधों से हमें विभिन्न प्रकार की औषधियां मिलती हैं। चाहे कोई भी दवा हो, कहीं न कहीं प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से वनस्पतियों से जुड़ी हुई होती है।
उत्तराखण्ड जन कल्याण समिति मुख्य सलाहकार आनंद रौतेला ने कहा कि इस प्राकृतिक वातावरण को बचाए रखने के लिए वृक्षारोपण अवश्य करना चाहिए। अगर समय रहते ही प्राकृतिक को नहीं बचाया गया तो आने वाले दिनों में पृथ्वी पर निवास करने वालो को जल एवं वायु संकट से जूझना पड़ेगा अत: प्राकृतिक को बचाने के लिए आम लोगों को प्राकृतिक की रक्षा करने के लिए जागरूक किया जाना चाहिए।
उत्तराखण्ड जन कल्याण समिति उपाध्यक्ष हरीश मठपाल ने कहा कि पेड़ पौधे इस धरा के अनमोल आभूषण होते हैं। उनसे ही मनुष्य का जीवन आगे बढ़ता है। इनके अभाव में जीवन संभव नहीं है। प्रत्येक व्यक्ति को चाहिए कि पेड़ पौधे अवश्य लगाएं। साथ ही उनकी रक्षा करें। अंत में जन कल्याण समिति अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, एवं समिति पूरी टीम ने पर्यावरण प्रहरी टीम का एवं मौजूद सदस्यों का धन्यवाद किया इस मौक़े पर उपस्थित रहे उत्तराखण्ड जन कल्याण समिति के सचिव आनंद रावत, कोषाध्यक्ष कृष्णा नयाल, सांस्कृतिक सचिव विमल पांथरी, संगठन प्रभारी अरविंद नेगी, संगठन सचिव जितेंद्र पाल,उप कोषाध्यक्ष मदन रावत, प्रवक्ता दिनेश कापरी, मीडीया प्रभारी किशन बिष्ट, वरिष्ठ सदस्य दिगंबर रावत, सुरेश मालकोटी,पुष्कर मेहरा, प्रीतम बिष्ट, हरीश रावत, सुमित बिष्ट,गोपाल रावत फुर्तीले,जीवन किरोला, सुरेंद्र बिष्ट, महिला संगठन प्रभारी गणेशी गुसाँई, मधु रावत, लक्ष्मी नेगी, लक्ष्मी हटवाल, पार्वती रावत, पूजा खंडूरी, पर्यावरण प्रहरी टीम के सदस्य आर पी शर्मा, राजकुमार जंगीद, नवीन शर्मा,अमित राना,हरीश गुप्ता, पुरेंदु सिंह, मनोहर बंसल,निरंकार जैसवाल, डी वी सिंह , संजय कुमार, सहित कई सदस्य मौजूद रहे।