कोटद्वार। राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर गुमखाल दुगड्डा के बीच एक बड़ा हादसा होने से टल गया। गनीमत रही कि जब पिकअप वाहन के ब्रेक फेल हुए तो उस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात नही था। ब्रेक फेल होने से पिकप वाहन पहाडी जा टकराया। जिसमें चालक सहित वाहन स्वामी बुरी तरह घायल हो गया। सूचना पर दुगड्डा पुलिस चौकी के द्वारा घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर उपचार के दौरान वाहन चालक पर गंभीर चोटें होने के कारण उसे हायर सेंटर कोटद्वार रेफर कर दिया गया।
दुगड्डा चौकी प्रभारी सूरत शर्मा से मिली जानकारी के मुताबिक 21 जुलाई 2023 को फतेहपुर से करीब 3 किलोमीटर पौड़ी रोड की तरफ एक पिकअप वाहन संख्या UK 12 CA 6786 जो गुमखाल से दुगड्डा की तरफ आ रहा था के ब्रेक फेल होने के कारण मुख्य मार्ग पर पहाड़ी से टकरा गया । जिसमें वाहन चालक अंकित पुत्र राकेश निवासी भदाली खाल उम्र 25 वर्ष व राज राजपूत पुत्र दिनेश निवासी नजीबाबाद बिजनौर उम्र 18 वर्ष घायल हो गया । घायलों को दुगड्डा पुलिस द्वारा मौके से रेस्क्यू कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुगड्डा भर्ती करवाया गया, जहां से वाहन चालक को गंभीर चोट होने के कारण बेस अस्पताल कोटद्वार के लिए रेफर किया गया है।