ऑपरेशन प्रहार के तहत धोखाधड़ी करने वाले अभियुक्तों के विरूद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे के निर्देशन में पौड़ी पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी।
कोटद्वार।दिनांक 31.01.2023 को वादिनी प्रीति धस्माना निवासी शिवपुर,कोटद्वार,जनपद पौड़ी गढ़वाल ने थाना कोटद्वार पर प्रथम सूचना रिर्पोट दर्ज करायी कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा अलग-अलग मोबाइल नम्बरों से भारतीय वित्त विभाग के नाम पर कॉल कर एसबीआई की पॉलिसी कराने के नाम पर रू0 1,84,000/- की धोखाधड़ी की है। प्रथम सूचना रिर्पोट के आधार पर कोतवाली कोटद्वार पर मु0अ0स0- 33/2023, धारा-420 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी गढ़वाल श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा आम जनमानस के साथ हो रही धोखाधड़ी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुये अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी कर घटना का अनावरण करने हेतु टीम गठित करने हेतु निर्देशित किया गया।
निर्गत निर्देशों के क्रम में श्रीमती जया बलोनी अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार के निर्देशन, श्री विभव सैनी क्षेत्राधिकारी कोटद्वार,श्री मनिभूषण श्रीवास्तव प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास एवं ठोस सुरागरसी-पतारसी कर सर्विलान्स की मदद से दिनाँक 14.09.2023 को बुलन्दशहर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।
अभियुक्त का नाम पताः-
1. मुदित त्यागी पुत्र स्व0 पुनीत त्यागी, निवासी-66 मुरारीपुरम गढ़ रोड़ मेरठ, थाना चौचन्दी, मेरठ, उ0प्र0
पंजीकृत अभियोगः-
1. मु0अ0सं0-33/2023, धारा-420 भादवि
आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0-69/2023, धारा- 420 भादवि व 66 डी आईटी एक्ट कोतवाली उत्तरकाशॉ
पुलिस टीमः-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री मनीभूषण श्रीवास्तव
2. उपनिरीक्षक श्री विनोद कुमार
3. उपनिरीक्षक जयपाल सिंह साइबर सैल
4. आरक्षी 440 ना0पु0 अमरजीत सिंह साइबर सैल
5. आरक्षी 425 ना0पु0 चन्द्रपाल