पौड़ी पुलिस ने अन्तर्राज्यीय ट्रॉली चोर गिरोह का किया पर्दाफाश

कोटद्वार पुलिस ने दुर्गापुरी में हुई दो ट्रॉलीयो का खुलासा कर दिया है। दिनांक 30.10.2023 को वादी अंकित नेगी पुत्र स्व0 श्री बचन सिहं नेगी, निवासी निम्बूचौड़ (खदरी) कोटद्वार द्वारा कोतवाली कोटद्वार पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज़ कराई कि दिनांक 26.10.2023 को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा वादी की दुपहिया ट्राली परपल कलर व वादी के चाचा राजेन्द्र सिंह की दुपहिया ट्राली नीले रंग को चोरी कर ली है। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर थाना कोटद्वार में मु0अ0स0- 228/2023, धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा उक्त चोरी की घटना को गम्भीरता से लेते हुये अभियोग के सफल निस्तारण कर अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी करने के लिए टीम गठित करने हेतु आदेशित किया गया।

जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार श्रीमती जया बलोनी के निर्देशन, पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार श्री विभव सैनी के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक श्री मणिभूषण श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी कर अथक प्रयासों से अभियोग उपरोक्त में संलिप्त अभियुक्त 1.शीशपाल सिहं रावत 2. सोहन सिहं नेगी 3.दीपचन्द जखमोला 4.अशोक कुमार को दिनांक 30.10.2023 को BEL रोड़ कोटद्वार से वाहन संख्या UK12 CA-0339 ट्रक (चोरी में प्रयुक्त वाहन), 04 टायर (02 MRF व 02 बिरला), 04 रिम एवं 02 धुरे ट्राली के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेशकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

नाम पता अभियुक्तगणः-

1. शीशपाल सिहं रावत (उम्र-40 वर्ष) पुत्र जगदीश सिहं नि0-ग्राम काण्डई, थाना-कोटद्वार, जनपद पौडी गढवाल।
2. सोहन सिहं नेगी (उम्र-36 वर्ष) पुत्र स्व0 कुंवर सिहं नेगी नि0- नीम्बूचौड खदरी, थाना-कोटद्वार, जनपद पौडी गढवाल
3. दीपचन्द जखमोला (उम्र-40वर्ष) पुत्र जगदीश सिहं नि0-ग्राम काटल, थाना-कोटद्वार ,जनपद पौडी गढवाल।
4. अशोक कुमार (उम्र-42 वर्ष) पुत्र जय प्रकाश नि0 ग्राम सिकन्दरपुर थाना नजीबाबाद बिजनौर उ0प्र0।

पंजीकृत अभियोगः-
मु0अ0स0 228/2023 धारा 379/411/34 भादवि

बरामद मालः-
01 अदद ट्रक UK 12 CA 0339 (चोरी में प्रयुक्त वाहन)
रूपये 70,000/-
04 अदद टायर (02 MRF व 02 बिरला)
04 अदद रिम
02 धुरे ट्राली

पुलिस टीमः
1. प्रभारी निरीक्षक श्री मनीभूषण श्रीवास्तव
2. वरिष्ठ उपनिरीक्षक जयपाल सिहं चौहान
3. उपनिरीक्षक विनोद कुमार
4. मुख्य आरक्षी 183 नापु0 हेमन्त कुमार
5. आरक्षी 425 नापु0 चन्द्रपाल सिंह
6. आरक्षी 397 नापु0 दीपक कुमार
7. आरक्षी 444 नापु0 अमजीत- साईबर सैल कोटद्वार
8. आरक्षी हरीश -CIU
9. आरक्षी 20 नापु0 आकाश मीणा
10. आरक्षी 363 नापु0 सुरेश शाह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *