कोटद्वार निवासी एक महिला ने कोटद्वार कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया कि भाबर क्षेत्र के मवाकोट निवासी आयुष भट्ट पुत्र चिरंजीव भट्ट ने उनकी नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म किया है। कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर दुष्कर्म की धारा समेत पोक्सो एक्ट बनाम आयुष भट्ट मुकदमा दर्ज किया। अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार जया बलूनी द्वारा महिला सम्बन्धी अपराध की गम्भीरता एवं संवेदनशीतला को देखते हुए तत्काल कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में महिला उपनिरीक्षक सुमनलता के नेतृत्व में टीम गठित करने एवं त्वरित कार्यवाही कर अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए जाने पर कोतवाली पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयासों के बाद अभियुक्त आयुष को गिरफ्तार कर लिया गया।