पौड़ी पुलिस ने फरार वारण्टियों को किया गिरफ्तार, सलाखों में हुआ बंद

पौड़ी पुलिस ने दिन-रात की मेहनत और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता चौबे के सख्त निर्देशन में दो फरार वारण्टियों को धर पकड़ लिया है, जिन्हें सलाखों के पीछे भेज दिया गया है।

सूरज थापा को डेहरियाखाल से गिरफ्तार किया गया: माननीय न्यायालय के द्वारा जारी वाद संख्या-26/2023 के तहत, धारा 138 एनआई एक्ट की तामिल करते हुए, सूरज थापा को मुखबिर की सूचना पर डेहरियाखाल से गिरफ्तार किया गया। वह मयूर विहार सेंट्रल होमटाउन सेलाकुई जिला देहरादून का निवासी है।

मोहम्मद दिलसाद को कोटद्वार से गिरफ्तार किया गया: इसी दिनांक, माननीय न्यायालय के द्वारा जारी वाद संख्या-20/2021 के तहत, धारा 138 एनआई एक्ट के सम्बन्ध में, मोहम्मद दिलसाद को कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल से गिरफ्तार किया गया है। वह इंद्रानगर के निवासी है और उनके पिता का नाम इलियास है।

यह सफल गिरफ्तारी क्षण-क्षण की मेहनत और पौड़ी पुलिस के सशक्त प्रयासों का परिणाम है, जिन्होंने वारण्टियों के पीछे होने वाले किसी भी प्रकार के अपराधों को बदलने का मौका नहीं दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा दिए गए कड़े निर्देशों के चलते, सभी थाना प्रभारियों को माननीय न्यायालय से प्राप्त गैर जमानती वारण्ट (N.B.W) की शत प्रतिशत तामील कर अभियुक्त को गिरफ्तार करने के लिए आग्रह किया गया है।

इस घड़ी के मोमेंट में, सुरक्षा बलों की नजर सड़कों पर है, ताकि किसी भी तरह की अवहेलना और अपराध को रोका जा सके। समाज के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम है, जो उन्हें सुरक्षित और सुरक्षित महसूस करने की इजाज़त देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *