ब्लॉक प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र सिंह राणा ने राम मंदिर प्रांण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के शुभ अवसर पर मां भुवनेश्वरी मंदिर सांगुडा, भुवनेश्वरी मंदिर सांगुडा,बिलखेत विकास खंड कल्जीखाल के तिल्या सांगुडा बिलखेत में भव्य कार्यक्रम के साथ, महेंद्र सिंह राणा ने द्वीप जलाकर भगवान राम मंदिर प्रांण प्रतिष्ठित कार्यक्रम में भजन कीर्तन किए।
एवं समस्त देशवासियों, प्रदेशवासियों क्षेत्रवासियों की भगवान श्री राम से सभी के जीवन में अपार खुशियां, प्यार स्नेह,आरोग्य जीवन की कामना, प्रार्थना की।
इस मौके पर सभी क्षेत्रवासियों ने मिलकर भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भजन कीर्तन कर कार्यक्रम को भव्यता पूर्ण से मनाया।