मनोज नौडियाल
थलीसैंण।राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, थलीसैंण में भौतिक विज्ञान विभागीय परिषद एवं आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका शीर्षक “क्या विज्ञान की शिक्षा मातृभाषा या अंग्रेजी में होनी चाहिये था ।इस प्रतियोगिता में कशिश पोखरियाल बी०एससी० चतुर्थ सेमेस्टर, चारु धस्माना बी०एससी० तृतीय वर्ष एवं शिवानी बी०एससी०चतुर्थ सेमेस्टर ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया । इस कार्यक्रम के संयोजक भौतिक विज्ञान विभाग प्रभारी डॉ सुधीर सिंह रावत थे। निर्णायक मंडल के रूप में डॉ. धर्मेंद्र यादव, डॉ. अजय कुमार, डॉ. विक्रम रौतेला, डॉ. धर्मेंद्र कुमार ने अपनी अमूल्य भूमिका प्रदान किया ।श्री अनिल ध्यानी, प्रयोगशाला परिचर ने भी कार्यक्रम के सफल संपादन हेतु तकनीकी रूप से अपना सहयोग प्रस्तुत किया।