मनोज नौडियाल
ऋषिकेश।उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानियों की एक आवश्यक बैठक ऋषिकेश नगर निगम स्थित स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी हाल में आहुत की गई बैठक में राज्य निर्माण सेनानियों ने सरकार द्वारा 10% क्षैतिज आरक्षण बिल विधानसभा पटल पर लाने हेतु सरकार एवं परवर समिति का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा राज्य निर्माण सेनानियों ने सरकार से यह भी मांग की जिनकी पूर्व में दिए गए प्रार्थना पत्र से राज्य निर्माण सेनानियों के चिन्हीकरण के कार्य को भी पूरा किया जाए बैठक में वक्ताओं ने एक समान पेंशन की भी मांग उठाई बैठक में मुख्य रूप से वेद प्रकाश शर्मा, डी एस गुसाईं, गंभीर मेवाड़, बलवीर सिंह नेगी, रुकम् पोखरियाल, गुलाब सिंह रावत, चंदन सिंह पवार, बेताल सिंह धनाई,रघुवीर चौहान, आशुतोष डंगवाल, हरि सिंह नेगी, राजेंद्र कोठारी, राजेंद्र पंत, भगवती सेमवाल, सत्य प्रकाश ज़ख्मोला, बृजेश डोभाल, बिसंबर दत्त डोभाल, कुसुम लता शर्मा, मुन्नी ध्यानी, शकुंतला नेगी, जयंती नेगी, दर्शनी रावत, उर्मिला डबराल, कमला पोखरियाल, कमला रौतेला, सुशील राणा, रविंदर कौर, जय डोभाल, विशेश्वरी ममोडी, सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे बैठक की अध्यक्षता बलवीर सिंह नेगी तथा मच संचालन डी एस गुसाईं ने किया।