फरवरी माह में 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम का आयोजन

मनोज नौडियाल

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, थलीसैण में भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद , देवभूमि उद्यमिता केंद्र,राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय थलीसैंण व आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वाधान में उत्तराखण्ड सरकार की महत्वकांक्षी देवभूमि उद्यमिता योजना के अन्तर्गत फरवरी माह में 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । प्राचार्य डॉ ० रेनू रानी बंसल ने बताया कि इस कार्यक्रम में 18 से 45 वर्ष आयु के कोई भी स्थानीय व्यक्ति, छात्र – छात्रायें प्रतिभाग कर सकते है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्थानीय निवासियों को उद्यमिता व स्वरोजगार के प्रति जागरूक करना है। स्थानीय लोगों में उद्यमिता की भावना के विकास से क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, जिससे बेरोजगारी व पलायन की समस्या को काफी हद तक दूर किया जा सकता है। उद्यमिता विकास कार्यक्रम में प्रतिभा करने के लिए इस लिंक https://forms.gle/s6KOyTIGZVbKfUSWE पर जाकर अपना पंजीकरण दिनांक 04 फरवरी 2024 तक करना सुनिश्चित करें। ऑनलाइन पंजीकरण निःशुल्क हैं। पंजीकरण की सूचना महाविद्यालय में नोडल अधिकारी डॉ नीरज असवाल को अथवा इस 9458974577 व्हाट्सएप नंबर पर देना आवश्यक है। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों को आधार कार्ड की एक प्रति, उत्तराखंड निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र और बैंक खाता पासबुक दस्तावेजों की छायाप्रति लाना आवश्यक है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *