पौड़ी 31 अगस्त। मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा पौड़ी जनपद के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। विभाग की ओर से जनपद में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने तथा भारी वर्षा की संभावना व्यक्त की गई है।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने एहतियातन कदम उठाते हुए सोमवार, 01 सितंबर 2025 को जनपद के कक्षा 1 से 12 तक संचालित सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों के साथ-साथ सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है।
जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि मौसम की स्थिति पर निरंतर निगरानी रखी जाए और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहे।
जनपद प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि अत्यधिक आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलें तथा सुरक्षित स्थानों पर रहें।