मनोज नौडियाल
कोटद्वार।अमर शहीद असिस्टेंट कमांडेंट मुकेश बिष्ट की जयंती के उपलक्ष पर फुटबॉल एवं फुटबॉल किट देकर पुरस्कृत किया गया खेल अकादमी के संचालक सिद्धार्थ रावत ने जानकारी देते हुए बताया की खेल अकादमी द्वारा इस वर्ष शाहिद मुकेश बिष्ट की स्मृतियों को चीर स्थाई बनाने के लिए उनके जन्मदिवस के अवसर पर नगर के विभिन्न छोटे-बड़े 11 फुटबॉल मैदानो में नोनीहालों को फुटबॉल वितरित करी गई एवं स्टेडियम मोटाडाक में 11 उदय मां खिलाड़ियों को फुटबॉल किट देकर प्रोत्साहित किया गया खेल संघ के संरक्षक लेफ्टिनेंट कर्नल चंद्रपाल पटवाल एवं अंतर्राष्ट्रीय कोच श्री सुनील रावत ने शहीद के बलिदान को नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित करी एवं अकादमी द्वारा किए गए इस कार्य की सराहना करते हुए नौनिहालों के उज्जवल भविष्य की कामना करी है।