मनोज नौडियाल
प्रदेश के उच्च शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने ने प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के क्रम में 200 नर्सिंग अधिकारियों को नियुक्त पत्र सौंपा।
जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत की मांग पर कोटद्वार बेस अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतरी के लिए नर्सिंग अधिकारियों की नियुक्ति पर प्रदेश सरकार का आभार प्रकट किया, उन्होंने कहा कि कोटद्वार गढ़वाल का द्वार ही नहीं अपितु उत्तर प्रदेश के बिजनौर, सहारनपुर जनपदों के लोग भी बेहतर स्वास्थ्य लाभ के लिए कोटद्वार अस्पताल पर निर्भर रहते हैं।
क्षेत्रीय जनता की मांग पर जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश सरकार से कोटद्वार बेस अस्पताल में नर्सिंग अधिकारियों की नियुक्ति के संदर्भ में वार्ता की थी स्वास्थ्य सुविधा सुविधाओं की गंभीरता को समझते हुए सरकार ने प्रदेश भर में 200 नर्सिंग अधिकारियों की नियुक्ति कर कोटद्वार बेस अस्पताल में नर्सिंग अधिकारियों भेजा, नर्सिंग अधिकारीयो की नियुक्ति से कोटद्वार अस्पताल की स्वास्थ्य सुविधाओं में आम जनमानस को सुविधा मिल सकेगी।
कोटद्वार में आयोजित बैठक में जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत जनता को संबोधित करते हुए कहा कि कोटद्वार बेस अस्पताल जो की काफी लंबे समय से नर्सिंग स्टाफ की कमी से जूझ रहा था सरकार ने हमारी और ध्यान दिया इसके लिए हम सभी सरकार की आभारी है बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने भाजपा सरकार का आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष मोहन सिंह नेगी, की जंग बहादुर सिंह रावत, दर्शन सिंह भंडारी, उमेश त्रिपाठी, विजय पोखरियाल, हरि सिंह पुंडीर, पारस बेदी, संग्राम सिंह भंडारी, कैप्टन जीडी धस्माना,महेंद्र सिंह नेगी ,राकेश देवरानी, जिला मीडिया प्रभारी विनोद रावत, जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष शांतनु रावत, शुभम रावत, हेमंत गौर, जिला अल्पसंख्यक अध्यक्ष मोहम्मद नूरुद्दीन, जिला अनुसूचित जाति मोर्चा सुरेंद्र आर्य, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष अनिल रावत,महिला मोर्चा अध्यक्ष प्रकीर्ण नेगी, अनीता आर्य, यशोदा देवी, लक्ष्मी रावत, नीलम रावत, नीरू बाला खंतवाल सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।