आज नगर निगम कोटद्वार के मेयर श्री शैलेन्द्र सिंह रावत ने ब्रहमपुरी बालासोड़ वार्ड-24 तथा भूपेंद्र सिंह कॉलोनी, कोडिया क्षेत्र में प्रगतिशील सड़क निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्य की गुणवत्ता एवं प्रगति की जानकारी ली तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।

निरीक्षण के दौरान मेयर रावत ने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता, प्रयुक्त सामग्री एवं कार्यप्रणाली का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी सड़क निर्माण कार्य निर्धारित मानकों के अनुरूप, गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध रूप से पूर्ण किए जाएं, ताकि नागरिकों को दीर्घकालिक सुविधा प्राप्त हो सके।
मेयर रावत ने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार की लापरवाही, शिथिलता या निम्न गुणवत्ता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण कार्यों में जनसुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जानी चाहिए।

इसके साथ ही मेयर ने कोटद्वार की जनता से भी अपील की कि यदि नगर निगम क्षेत्राधीन किसी भी सड़क निर्माण कार्य में त्रुटि या अनियमितता पाई जाती है, तो उसकी सूचना तुरंत नगर निगम को दें ताकि समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जा सके।

रावत ने कहा कि नगर निगम का उद्देश्य शहर में गुणवत्तापूर्ण विकास कार्यों को बढ़ावा देना है, और इसके लिए जनसहभागिता एवं पारदर्शिता को सर्वोपरि रखा जाएगा।
इस अवसर पर नगर आयुक्त श्री पी. एल शाह , कनिष्ठ अभियंता श्री कृष्णपाल , विधायक प्रतिनिधि जितेंद्र नेगी एवं स्थानीय जनता उपस्थित रही।