विकासखण्ड कल्जीखाल के ग्राम पंचायत पल्ली मल्ली में विधायक और प्रमुख संगठन अध्यक्ष ने किया पंचायत भवन का लोकार्पण

विकासखण्ड कल्जीखाल के ग्राम पंचायत पल्ली मल्ली में विधायक पौड़ी राजकुमार पोरी एवं प्रमुख संगठन के प्रान्तीय अध्यक्ष महेन्द्र सिंह राणा ने किया पंचायत भवन का लोकार्पण।
विकासखण्ड कल्जीखाल के अंतर्गत ग्राम पंचायत पल्ली मल्ली में आर0जी0एस0ए0 के अन्तर्गत 10 लाख रूपये की लागत से पंचायत भवन का निर्माण किया गया। जिसका लोकार्पण विधायक पौड़ी राजकुमार पोरी एवं प्रमुख संगठन के प्रान्तीय अध्यक्ष महेन्द्र सिंह राणा ने संयुक्त रूप से किया। आज ग्राम पल्ली पहुचने पर विधायक पौड़ी एवं प्रमुख संगठन के प्रान्तीय अध्यक्ष का ग्राम वासियों जनप्रतिनिधियों ने फूल मालाओं एवं वाद्ययन्त्रों से स्वागत किया। प्रधान ग्राम पंचायत जयवीर सिंह की अध्यक्षता में नव निर्मित पंचायत भवन में बैठक हुई। प्रधान ग्राम पंचायत पल्ली मल्ली ग्रा0पं0वि0अ0 जगत रावत कनिष्ठ अभियन्ता (पं0) पियूष मोहन के कुशल निर्देशन एवं ग्राम वासियों के सहयोग में पंचायत भवन का निर्माण कर आज ग्राम पंचायत को समर्पित किया गया।
विधायक पौड़ी राजकुमार पोरी ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारी सरकार जन हित में बहुत अच्छा कार्य कर रही है। मेरा सभी से अनुरोध है कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी प्रत्येक ग्राम वासी को दे पंचायत भवन के लोकार्पण के अवसर पर मै सभी को हार्दिक बधाई देता हूँ।


प्रमुख संगठन के प्रान्तीय अध्यक्ष महेन्द्र सिंह राणा ने कहा कि इस पंचायत भवन को आज ग्राम वासियों के सुपुर्द कर दिया गया है। इसकी देख रेख की जिम्मेदारी भी अब गांव वालों की होगी। यह सम्पत्ति हम सबकी हैं इसकी देखरेख की जिम्मेदारी हम सभी की होनी चाहिए। मैं पंचायत भवन लोकार्पण के शुभ अवसर पर सभी को बधाई देता हूँ। इसमें विकासखण्ड के कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा हैं।
इस अवसर पर कनिष्ठ उप प्रमुख अर्जुन पटवाल, गीता देवी उपप्रधान, मोहन चन्द नैथानी, पम्मी देवी पूर्व प्रधान पल्ली, गिरबर सिंह नेगी, बीरबल सिंह नेगी, प्रदीप भण्डारी, अमित तोपाल, सीमा पौरी, कविन्द्र प्रधान अगरोड़ा, नवीन प्रधान बड़कोट, महिपाल सिंह रावत पूर्व प्रधान दिवई, गिरीश रावत पूर्व प्रधान गुठिण्ड़ा, एवं विकासखंड के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *