एनडीआरएफ और आपदा प्रबंधन पौड़ी की संयुक्त कार्यशाला का समापन

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) व आपदा प्रबंधन पौड़ी की संयुक्त तत्वाधान में जिला कार्यालय सभागार में रासायनिक, जैविक, रेडियोलॉजिकल और परमाणु आपदा के विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन हो गया है। इस दौरान एनडीआरएफ के प्रशिक्षकों ने जनपद के जिला स्तरीय अधिकारियों को उनके दायित्वों को लेकर किए जाने वाले कार्यों की जानकारी दी।

अस्टिेंट कमांडेंट कर्मवीर सिंह भंडारी ने प्रशिक्षण के दौरान रासायनिक, जैविक, रेडियोलॉजिकल और परमाणु आपदाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही उन्होंने इन आपदाओं के दौरान आवश्यक सुरक्षा उपायों और प्रभावी बचाव तकनीकों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने आपदा के बाद तात्कालिक स्ट्रेचर बनाना, लिफ्टिंग और मूविंग के तरीके, अग्निशामक यंत्र का उपयोग, सीबीआरएन उपकरणों जैसे रेस्पिरेटर, मास्क, लीक टेस्टर, ग्लबस, बूट्स के उपयोगों, केमिकल डिजास्टर के अंतर्गत हैजार्डस केमिकल, प्वाइजनस केमिकल लीथल डोज, केमिकल्स के स्थानांरतण के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने ने सीबीआरएन उपकरणों जैसे रेस्पिरेटर, मास्क, लीक टेस्टर, ग्लबस, बूट्स के उपयोगों के बारे की विस्तृत जानकारी दी। इसके अलावा उन्होंने आपदा प्रबंधन प्रणाली, प्राथमिक चिकित्सा और राहत एवं बचाव कार्यों को लेकर की जाने वाली व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी दी गई। उन्होंने ऐसी आपदाओं में सेफ्टी ऑफिसर की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में भी बताया।

इस दौरान एनडीआरएफ की टीम द्वारा आपदा के समय रिस्पांस टाइम को कम से कम करने, आपदा घटित होने पर आवश्यक राहत एवं बचाव उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर त्वरित राहत बचाव के गुर सिखाए गए। प्रशिक्षण में विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा भी अपने-अपने विभागीय स्तर से की जाने वाली बचाव एवं राहत कार्यो की जानकारी साझा की।

इस मौके पर एएसपी अनूल काला, पीडी डीआरडीए विवेक कुमार उपाध्याय, सैनिक कल्याण अधिकारी करण सिंह रावत, जिला उद्यान अधिकारी राजेश तिवारी, तहसीलदार दीवान सिंह राणा, जिला पूर्ति अधिकारी अरुण वर्मा, खेल अधिकारी संदीप डुकलान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *