कण्वघाटी -मवाकोट से न्याय पंचायत लक्ष्मणपुर को जोड़ने वाला मालन नदी पर बना कच्चा मार्ग जो बरसात के कारण पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया था। उक्त मार्ग के समतलीकरण के लिए कई बार ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल विभागों के चक्कर मार कर थक गया लेकिन मार्ग नही बना। उसके बाद क्षेत्र का एक प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष भाजपा कोटद्वार को मिला।
जिसके बाद जिलाधक्ष ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि अति शीघ्र मार्ग बनेगा। लंबे संघर्ष के बाद आज भाजपा जिलाध्यक्ष कोटद्वार वीरेंद्र रावत के नेतृत्व में मार्ग बन कर तैयार हो गया है ।
आज इस पर कार्य प्रारंभ भी हो गया और सुगमता के साथ आवाजाही भी शुरू हो गयी है।निर्माण कार्य की शुरुआत पर कण्वघाटी क्षेत्र के लोग उपस्थित थे
ग्रामीणों ने जिलाधक्ष वीरेंद्र रावत का आभार व्यक्त किया। आवाजाही शुरू होने से कण्वघाटी क्षेत्र के लोगों को बेहतरीन परिवहन सुविधाएं मिलेंगी और क्षेत्र के विकास में यह महत्वपूर्ण कदम होगा।इस अवसर पर स्वयं जिलाध्यक्ष भाजपा वीरेंद्र रावत जी, मंडल अध्यक्ष भाजपा मनोज पांथरी, प्रमोद बहुखण्डी,शशिकांत जोशी,शांति थापा, पितर्षण जोशी, बीना जोशी, राजेंद्र पंत, कमल थापा, मदन मोहन सिंह रावत, सौरव रावत, दिनेश चंद्र गौड़,मनोज नेगी, अशोक गौड़ ,प्रणय डबराल, कैप्टन बृजमोहन नेगी, सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।