कोटद्रार। 28 जुलाई को आयी आपदा से घरों के अंदर मलवा जाने के बाद शासन प्रशासन आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में मलवा हटाने के लिए पूरी गति से लगा हुआ है, लेकिन अधिक स्थानों के प्रभावित होने के कारण प्रयास नाकाफी हो रहा हैं 28 जुलाई को आई आपदा में कई लोगों के घरों में पानी घुस गया था साथ ही मलवा भी लोगों के घरों के अंदर इकट्ठा हो गया था मध्य रात्रि जिलाध्यक्ष ने वहां पहुंचकर लोगों को वहां से सुरक्षित स्थान पर भेज दिया था तब से लगातार जिलाध्यक्ष आपदा क्षेत्रों पर नजर बनाए हुए थे भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा वहां पर सफाई आदि का ध्यान रखा जा रहा था
अधिक दिनों तक गंदगी के रुकने के कारण बिमारियों का खतरा बढ़ने की आँशका को देखते हुये मँगलवार को भाजपा जिलाध्यक्ष कोटद्रार वीरेन्द्र रावत के नेतृत्व मेँ भाजपा कार्यकर्ताओ ने आपदा प्रभावित स्थानों मीट मार्केट व इँद्रानगर आमपडाव,प्राइमरी स्कूल कौडिया सहित विभिन्न स्थानोँ पर पहुँचकर मलवा हटाते हुये सफाई अभियान चलाया।
वही आपदा पीडित परिवारोँ के साथ भोजन कर पीडित परिवारोँ को राशन आदि आवश्यक सामान वितरित किया। क्षेत्र के प्रभावित प्राथमिक विद्यालय जो कि मलवा आने की वजह से बंद है वहां पर मलवा सफाई का काम तीव्रता के साथ किया जा रहा है ताकि बच्चों के पठन-पाठन में बाधा न पहुंचे,
स्थानीय ग्रामीणों ने जिलाध्यक्ष वीरेंद्र रावत एवं भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं का आपदा की इस घड़ी में साथ देने पर धन्यवाद दिया। जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत ने मीट मार्केट, आम पड़ाव प्राइमरी स्कूल कोडिया,निंबूचौड, सतीचौड सभी प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया गया साथ ही शासन प्रशासन के साथ मिलकर आपदा ग्रस्त जरूरतमंद लोगों लोगों की मदद की । इस मोके पर कोटद्रार भाजपा जिला प्रभारी दर्शन सिँह बिष्ट,नगर मँडल अध्यक्ष पँकज भाटिया,जिला अध्यक्ष युवामोर्चा शाँतनु रावत सहित बडी सँख्या मेँ कार्यकर्ताओँ ने श्रमदान किया।