विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने अयोध्या श्री राम लला मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दी। हनुमान मंदिर झंडा चौक पर आयोजित कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष ने सभी राम भक्तों के साथ प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों द्वारा राम लला के प्राण प्रतिस्ठा कार्यक्रम को लाइव देखा।
प्रातः ही पूजा निजी आवास से पूजा-अर्चना कर श्री सिद्धबली बाबा जी के दर्शन किए एवं मंदिर प्रांगण में सुंदर काण्ड पाठ कर कोटद्वार के समस्त वासियों के सुख समृद्धि की कामना की।
विधानसभा अध्यक्ष ने कोटद्वार में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत किया, जहां उन्होंने प्रसाद वितरण , सुंदर काण्ड पाठ , श्री राम काव्य पाठ , हवन यज्ञ आदि किए ।
विधानसभा अध्यक्ष ने सभी राम भक्तों को शुभकामनाएं देते हुए बताया कि यह हम सबके लिए गर्व का पल जिसके लिए ना जाने हमारे पूर्वजों ने कितनी कुर्बानी दी है उन सभी कारसेवकों को याद करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने श्रद्धांजलि अर्पित की। विधानसभा अध्यक्ष ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का धन्यवाद करते हुए बताया कि उनकी दृढ़ इच्छा शक्ति से आज देश व सम्पूर्ण विश्व फिर राम मय हो गया है । उन्होंने अपने संबोधन में कहा की हम सब श्री राम के वंशज है हमे उनके चरित्र का अनुसरण करते हुए उनके आदर्शों से सीख लेना चाहिए।
इस अवसर पर ऋषि कंडवाल , पंकज भाटिया , हरि सिंह पुंडीर , नीना बैंजवाल, मीनू डोबरियाल आदि राम भक्त उपस्थित रहे ।