गाजियाबाद में उत्तराखंड सांस्कृतिक उत्सव संगीत और नृत्य से सजी शाम

मनोज नौडियाल

गाजियाबाद/कोटद्वार:लोनी वि. स. में उत्तराखंड जन कल्याण समिति इंद्रप्रस्थ (पंजी.) गाजियाबाद द्वारा दो दिवसीय (20-21 जनवरी) उत्तरैणी मकरैणी कौथिग 2024 का सफल आयोजन किया गया है।

यह उत्तराखंड का सांस्कृतिक व पौराणिक त्योहार है। आजकल दिल्ली/एनसीआर में इसकी बहुत धूम है हालांकि हर जगह कुछ न कुछ अलग रूप में इसे मनाया जाता है। पहले कलश यात्रा व मां नंदा देवी का डोला निकाला गया उसके बाद दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम को शुरू किया गया।

पहले कॉलोनी के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए उसके बाद उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध लोक गायक दिलीप रावत, नीरज पंवार, रमेश उप्रेती व युवा गायिका निधि थापा साथ ही भगवत मनराल, (नृत्य निर्देशक) आदि कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करके लोगों का दिल जीता, इस दिन मुख्य अतिथि के रूप में Director Exploration ONGC  सुषमा रावत, दुर्गा भंडारी ONGC तथा गढ़वाल भवन के अध्यक्ष श्री अजय बिष्ट जी भी रहे जिनका स्वागत अध्यक्ष् श्री जितेंद्र देवलियाल जी ने स्मृति चिन्ह देकर किया।

कौथिग मेंले में कई उत्तराखंड व्यंजनों, परिधानों के स्टॉल भी लगाए गए। इसी कार्यक्रम में उत्तराखंड की सुप्रसिद्ध लोक गायिका माया उपाध्याय व सुप्रसिद्ध लोक गायक गजेन्द्र राणा अपने संगीतों से समा बांधेगे और अतिथि के रूप में उत्तराखंड की महान हस्तियां मौजूद रहेंगी। उत्तराखंड जन कल्याण समिति आप सभी का स्वागत करती है और धन्यवाद करती है कि आप सभी के सहयोग से यह कौथिग (मेला) हर वर्ष ओर भव्य होता जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *