कोटद्वार में कल रात से ही भारी बारिश चल रही हो रही थी जिसके चलते जो नदिया है उनका जलस्तर बढ़ चूका था वही कोटद्वार नगर को भावर क्षेत्र से जोड़ने वाला मालन नदी पर बना पुल इस बारिश की चपेट मे गया करीब आज सुबह 11 बजे के आसपास पुल का बीच का हिस्सा गिर गया जिसमे बताया जा रहा है की दो लोग गिर गए थे जिसम से एक क़ो उसी समय बचा लिया गए लेकिन दूसरा पानी के तेज़ बहाव के चलते बह गया जिसको ढूंढ़ने के लिए sdrf की टीम लगातार रेस्क्यू कर रही है।
कोटद्वार में कल रात से ही भारी बारिश हो रही थी जिसके चलते जो नदिया है उनका जलस्तर बढ़ चूका है वही कोटद्वार नगर को भागर क्षेत्र से जोड़ने वाला मालन नदी पर बना पुल भी इस बारिश की चपेट मे आ गया है, आज करीब सुबह 11 बजे के आसपस मालन पुल का बीच का हिस्सा अचानक से ढह गया जिसमे दो लोग गिर गए थे जिसम से एक युवक क़ो उसी समय बचा लिया गया था लेकिन दूसरा पानी के तेज़ बहाव के चलते बह गया है
जिसको ढूंढ़ने के लिए sdrf की टीम लगातार रेस्क्यू कर रही है..मालन नदी पर बने पुल का एक हिस्सा ढह जाने की सूचना मिलने पर विधानसभा अध्यक्ष ने पुल का निरक्षण करने पहुंची जहां उन्होंने आपदा प्रबंधन के सचिव आर सिन्हा से दूरभाष के माध्यम से अपनी नाराजगी व्यक्त की ।।उन्होंने कहा की हर बैठक में आपदा प्रबंधन को कोटद्वार की नदियों पर बने पुलो की बाड़ सुरक्षा के उचित दिशा निर्देश दिए परंतु अधिकारों की लापरवाही के कारण आज ये हादसा हुआ।
उन्होंने कहा की पुल ढह जाना काफी दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है जिसकी जांच की जाएगी और लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।