मनोज नौडियाल
भाबर राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी कोटद्वार में छात्र संघ चुनाव 2023-24 में नामांकन दाखिल किये जानें के विषय में जानकारी देते हुए महाविद्यालय मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ० विनय देवलाल ने बताया कि सात नवबंर को होने वाले छात्र संघ चुनाव के लिए तीन नवंबर को छः पदों पर 17 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई तथा आज दिनांक चार नवंबर को प्रातः ग्यारह बजे से तीन बजे तक अध्यक्ष पद पर कुल 04 नामांकन उपाध्यक्ष पर कुल 02 नामांकन, सचिव पद पर कुल 02 नामांकन, सह सचिव पद पर कुल 02 नामांकन, कोषाध्यक्ष पद पर कुल 02 नामांकन, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर कुल 02 नामांकन पत्र दाखिल किए गये ।