द्वारीखाल (30 अगस्त 2025):विकासखण्ड द्वारीखाल के शहीद विपिन रावत सभागार में क्षेत्र पंचायत के नव निर्वाचित प्रमुख बीना राणा, ज्येष्ठ उपप्रमुख नीलम नैथानी, कनिष्ठ उपप्रमुख कौशल्या देवी एवं 27 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. विलेश यादव ने सभी सदस्यों को शपथ दिलाई।
इस अवसर पर नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का ढोल-दमाऊ एवं फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। मोटर सड़क से मुख्यालय तक रैली भी निकाली गई, जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
खंड विकास अधिकारी जयकृत सिंह बिष्ट ने आगामी 30 अगस्त को क्षेत्र पंचायत बैठक की जानकारी दी। सहायक विकास अधिकारी पंचायत कृष्णपाल सैनी ने शपथ पत्र भरवाने सहित विभागीय जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन कृष्णपाल सैनी एवं सेवानिवृत्त एडीओ पंचायत मनमोहन सिंह बिष्ट ने संयुक्त रूप से किया।
पूर्व प्रमुख एवं जिला पंचायत सदस्य महेन्द्र राणा व जिला पंचायत सदस्य अर्जुन सिंह नेगी ने सभी को बधाई दी और विकास कार्यों में सहयोग की अपील की।
प्रमुख बीना राणा ने अपने संबोधन में सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “चुनाव लोकतंत्र की प्रक्रिया है, लेकिन चुनाव के बाद सभी को मिल-जुलकर विकास कार्यों को आगे बढ़ाना होता है। मैं पूरी निष्ठा से कार्य करूंगी और किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दूंगी।”
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज गुसाईं, रेनु उनियाल, सूमा देवी, मुन्नी देवी, शोभा नैथानी, हर्षदेव नैथानी, विजय सिंह, अर्जुन कण्डारी, धीरज सिंह, प्रभाकर डोबरियाल, मनदीप डोबरियाल, कीरत सिंह रावत सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति, ग्राम प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित रहे।