नव निर्वाचित महापौर आरती भण्डारी और पार्षदों ने जनता की सेवा करने की ली शपथ       

गबर सिंह भण्डारी

श्रीनगर गढ़वाल। आज 7 फरवरी 2025 को श्रीनगर के ऐतिहासिक रामलीला ग्राउंड में अपर जिलाधिकारी पौड़ी अनिल सिंह गब्र्याल ने नवनिर्वाचित महापौर और 40 वार्डों के पार्षदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस शुभ अवसर पर महापौर आरती भण्डारी के स्वागत में पहाड़ी वाद्ययंत्र ढोल-दमाऊं की गर्जन ध्वनि व आतिशबाजी कर पुष्पमाला पहनाकर पुष्पगुच्छ भेंट किए गए। श्रीश्रेत्र की महान विभूतियों को श्रीनगर की पहली महापौर आरती भण्डारी ने अपने शपथ ग्रहण समारोह में किया नमन। उन्होंने उत्तराखंड की महान विभूतियों को विशेष स्थान दिया। इस दौरान तीलू रौतेली,हेमवती नंदन बहुगुणा,पंथ्या दादा,माधो सिंह भंडारी,मौला राम तोमर,बैरिस्टर मुकुंद लाल,भोला दत्त काला,इंद्रमणी बडोनी,वीर चंद्र सिंह गढ़वाली को किया याद।

 

वैदिक मंत्रों उच्चारण के साथ हुआ शपथ ग्रहण समारोह का शुभारंभ। नगर निगम कार्यालय में कार्यभार ग्रहण करने से पहले की पूजा अर्चना हवन किया गया और इसके बाद श्रीनगर की उप जिलाधिकारी नूपुर वर्मा ने विधिवत कार्यभार सौंप कर उन्हें अपनी शुभकामनाएं और पुष्पगुच्छ भेंट किये। कार्यभार संभालने से पहले उन्होंने नगर की समृद्धि और विकास के लिए आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर नगर निगम प्रशासन की ओर से सभी नव निर्वाचित पार्षदों को पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया।

नगर निगम श्रीनगर की पहली बोर्ड बैठक में महापौर आरती भण्डारी ने बाल्मिकी चौक के प्रस्ताव की घोषणा की यह प्रस्ताव समाज की हर वर्ग को जोड़ने और नगर की सांस्कृतिक विरासत को सशक्त बनाने के उद्देश्य से लाया गया है। महापौर ने कहा कि उनका मुख्य लक्ष्य श्रीनगर की सर्वांगीण विकास को गति देना और नगर को स्वच्छ सुंदर एवं संयोजित बनाना है उन्होंने नगर निगम के नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि श्रीनगर को आदर्श नगर बनाने के लिए सभी को मिलकर कार्य करना होगा। महापौर आरती भण्डारी ने कहा कि हम सभी नगर निगम के सदस्यों का यह कर्तव्य है कि श्रीनगर के हर व्यक्ति की समस्या का समय पर समाधान हो और सभी नगर वासियों की सहायता करना हमारी प्राथमिकता है।

सभी चुने गए सम्मानित पार्षद एक परिवार की तरह हैं हमे साथ मिलकर कार्य करना है। सभी आपसी भाई चारा बनाए रखें,समय व अनुशासन पर विशेष ध्यान दें। सभी नव निर्वाचित पार्षदों को पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया और महापौर आरती भण्डारी ने गोपनीयता की शपथ दिलाई

जिसमें वार्ड 1 से राजेंद्र सिंह नेगी,वार्ड 2 से विजय कुमार चमोली सोनू,वार्ड 3 से उषा देवी,वार्ड 4 से कुसुमलता बिष्ट,वार्ड 5 से पूजा बड़थ्वाल,वार्ड 6 से भावना चौहान,वार्ड 7 से गुड्डी देवी,वार्ड 8 से मीना देवी,वार्ड 9 से सुनीता गैरोला,वार्ड 10 से आशीष नेगी,वार्ड 11 से अंजना डोभाल,वार्ड 12 से शुभम प्रभाकर,वार्ड 13 से अंजनी भंडारी,वार्ड 14 से निर्विरोध देवेंद्र मणि मिश्रा,वार्ड 15 से अनुराग चौहान,वार्ड 16 से राजकुमार,वार्ड 17 से रेखा देवी,वार्ड 18 से झाबर सिंह रावत,वार्ड 19 से कुमारी रश्मि,वार्ड 20 से उज्जवल अग्रवाल,वार्ड 21 से अंजना रावत,वार्ड 22 से कुसुमलता,वार्ड 23 से दीपक कुमार,वार्ड 24 से रमेश रमोला,वार्ड 25 से विकास चौहान,वार्ड 26 से सूरज नेगी,वार्ड 27 से मीना असवाल,वार्ड 28 से जयपाल बिष्ट,वार्ड 29 से पूजा किमोठी,वार्ड 30 से हिमांशु बहुगुणा,वार्ड 31 से सुमित बिष्ट,वार्ड 32 से पंकज सती,वार्ड 33 से अक्षितेश नैथानी,वार्ड 34 से दिनेश पटवाल,वार्ड 35 से प्रवेश चमोली,वार्ड 36 से प्रदीप राणा,वार्ड 37 से धर्म सिंह रावत,वार्ड 38 से नरेंद्र रावत,वार्ड 39 से सुरेंद्र कुमार,वार्ड 40 से संदीप रावत ने गोपनीयता की शपथ ली सैकड़ों जन इस शपथ ग्रहण समारोह के गवाह बने। शपथ ग्रहण समारोह का संचालन राजकीय इंटर कॉलेज स्वीत के प्रवक्ता राकेश मोहन कंडारी ने किया। कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्र के गणमान्य लोग,नगर निगम के अधिकारी नागरिक और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *