मनोज नौडियाल
ऋषिकेश।नीरजा देवभूमि चेरिटेबल ट्रस्ट ने अपने शिक्षण संस्थान मायाकुंड में उत्कृष्ट सेवा सम्मान का आयोजन किया, जिसमें मुख्य अतिथि नगर आयुक्त ऋषिकेश जी द्वारा सम्मान दिए गए।इस आयोजन मैं समाज शिक्षा और खेल में महत्वपूर्ण योगदान दे रहें हैं उन्हें सम्मानित किया गया,इसमें श्री भारत मन्दिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश के प्रधानाचार्य श्रीमान मेजर गोविंद सिंह रावत को उत्कृष्ट प्रेरक सम्मान दिया गया और इसी क्रम में रंजन अंथवाल,श्री जितेन्द्र बिष्ट, श्री विकास नेगी, श्री प्रवीण रावत, श्री पुष्कर गौड (पीजी कॉलेज सचिव) मैत्री संस्था से कल्याण सिंह रावत जी को उत्कृष्ट सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया।इस दौरान ट्रस्ट संस्थापक नीरजा गोयल, सहसंस्थापक नूपुर गोयल,अध्यापिका शिखा पाल ,मनोज, सुनील थपलियाल जी,मधु पाठक,एसपी पाठक, वरुण जैन ,सोनम जैन उपस्थित रहे।