नेशनलिस्ट यूनियन आफ जर्नलिस्ट ने जिला पंचायत अध्यक्ष से की मुलाकात

जसपाल नेगी

पौड़ी। नेशनलिस्ट यूनियन आफ जर्नलिस्ट संगठन ने मंगलवार को नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष रचना बुटोला से मुलाकात की। इस दौरान संगठन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने रचना बुटोला को बधाई दी।

मंगलवार को नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष रचना बुटोला को बधाई देते हुए नेशनलिस्ट यूनियन आफ जर्नलिस्ट संगठन के पदाधकारियों व सदस्यों ने कई विषयों पर चर्चा भी की। इस दौरान यूनियन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने जिला पंचायत अध्यक्ष को कई समस्याओं से अवगत भी करवाया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष रचना बुटोला ने कहा कि पांच साल का यह कार्यकाल जनता की सेवा और विकास कार्यों को समर्पित रहेगा। हर जिला पंचायत क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और महिला सशक्तिकरण जैसे विषयों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। कहा कि सभी जिला पंचायत सदस्यों के साथ मिलकर जिले को एक आदर्श स्वरूप देने का काम किया जाएगा। इस मौके पर संगठन के जिलाध्यक्ष जसपाल नेगी, उपाध्यक्ष मुकेश सिंह, कोषाध्यक्ष दीपक बड़थ्वाल, गणेश नेगी, मुकेश आर्य आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *