नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (एनयूजे उत्तराखण्ड) के एक प्रतिनिधि मंडल ने बीते मंगलवार को हल्द्वानी के पत्रकार दीपक अधिकारी पर हुये हमले के विरोध में मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उत्तराखण्ड में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की। राज्यभर में यूनियन की विभिन्न इकाइयों ने भी जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर पत्रकार पर हुए हमले के मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने पर जोर दिया है।

नैनीताल में यूनियन की अध्यक्ष दया जोशी, जिलाध्यक्ष धर्मानन्द खोलिया, उपाध्यक्ष शंकरदत्त फुलारा, महासचिव ईश्वरीदत्त भट्ट और पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप पाण्डे ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। जबकि यूनियन के मार्गदर्शक और संरक्षक त्रिलोक चन्द्र भट्ट ने ई मेल के माध्यम से ज्ञापन भेजा। बागेश्वर में जिलाध्यक्ष शंकर पाण्डे ने नेतृत्व में प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक पाठक, प्रदेश सचिव जगदीश उपाध्याय, मोहीउद्दीन अहमद तिवाड़ी, कमल कांडपाल, बसंत चंदोला ने जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे और उत्तरकाशी के जिला संयोजन ठाकुर सुरेन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में डॉ0 विजेन्द्र पोखरियाल, मोहन सिंह राणा और सूरज सिंह के नेतृत्व में जिलाधिकारी प्रशांत कुमार आर्य तथा अल्मोड़ा में जिलाध्यक्ष दरवान सिंह रावत के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में कहा गया है कि केवल आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजना ही पत्रकारों की सुरक्षा की गारंटी नहीं है। यूनियन ने पत्रकार उत्पीड़न की घटनाओं को रोकने के लिए उत्तराखण्ड में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की है।