मनोज नौडियाल
राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी ने कंडारी को बनाया टिहरी जिला अध्यक्ष तथा सकलानी को सौंपा ऋषिकेश
देहरादून।राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी ने प्रदेश संगठन के पदों के साथ-साथ टिहरी जिले से जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी विशन सिंह कंडारी को दी गई तथा सांगठनिक जिला ऋषिकेश से जिला अध्यक्ष के लिए पार्टी ने उपेंद्र सकलानी पर विश्वास जताया है।
सांगठनिक जिला काशीपुर से उर्बा दत्त मिश्रा को जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया तो कुमाऊं मंडल से संगठन सचिव हरदीप को मनोनीत किया गया है। उधम सिंह नगर जिले से जिला अध्यक्ष(महिला प्रकोष्ठ) ममता श्रीवास्तव को जिम्मेदारी देकर कुमाऊं मंडल में पार्टी का विस्तार करने में भरोसा जताया है
प्रदेश में संगठन का विस्तार करते हुए संजय डोभाल प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए गये हैं। विनोद कोठियाल को प्रदेश प्रचार सचिव नियुक्त किए गया है।
गुलाब सिंह रावत को राज्य निर्माण सेनानी प्रकोष्ठ सांगठनिक जिला ऋषिकेश का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।
प्रकोष्ठों का विस्तार करते हुए श्रमिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद डोभाल को बनाया गया वहीं प्रदेश में पूर्ववर्ती कई उच्च विभागों में कार्यों का अनुभव रखने वाले काशीपुर निवासी पवन शर्मा को प्रदेश संगठन सलाहकार की अहम जिम्मेदारी दी गई है।
वहीं कई उच्च विभागों में कार्यरत देहरादून वार्ड नंबर 85 से वार्ड अध्यक्ष के लिए जगदीश सेमवाल को बनाया गया है।
देहरादून जिले से प्रकोष्ठ का विस्तार करते हुए संजय तितोरिया को श्रमिक प्रकोष्ठ का जिला संगठन सचिव नियुक्त किया गया है।
प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र पंत ने बताया कि जल्द ही अन्य पदों सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों की बड़ी जिम्मेदारियां दी जाएगी।
संगठन विस्तार का कार्यक्रम लगातार चल रहा है और संगठन निर्माण के साथ-साथ ही लोगों को जिम्मेदारियां भी बांटी जा रही हैं।
राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी लगातार उत्तराखंड के क्षेत्रीय मुद्दों में कार्य करते आ रही है। जल्दी ही निकाय से लेकर के महानगर की घोषणा भी करेंगेप्रदेश संगठन सचिव सुलोचना ईष्टवाल ने बताया कि शीर्ष नेतृत्व के मार्गदर्शन में पार्टी लगातार अपना कुनवा बढ़ा रही है और जल्दी ही संपूर्ण उत्तराखंड प्रदेश में राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी का संगठन खड़ा करके अपने पदाधिकारी सहित समस्त कार्यकर्ताओं का एक बड़ा सम्मेलन रखेंगे।
इस अवसर में मुख्य रूप से बलबीर सिंह नेगी, संजय डोभाल, गुलाब सिंह रावत, गोविंद सिंह अधिकारी, सुरेंद्र सिंह चौहान, जे बी भट्ट, आशीष उनियाल, सुमित थपलियाल, विनोद कोटियाल, संजय तितोरिया, सिमल्टी जी, शिवानी नौटियाल, प्रदीप उनियाल, शैलबाला ममगई, बीना नेगी, पदमा रौतेला, रजनी मिश्रा, सुशीला पटवाल, चमोली, अनीता भट्ट, मनोरमा चमोली, नीलम जे लाखेड़ा, प्रमोद भट्ट, आदि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।