कोटद्वार तहसील में गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष पंडित राजेंद्र अंथवाल ने ध्वजारोहण किया और सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी
इस कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस हमारे देश की एकता, अखंडता और स्वतंत्रता का प्रतीक है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे अपने कर्तव्यों का पालन करें और हमेशा देश की सेवा में तत्पर रहें। एडीएम अनिल गबराल ने भी इस ऐतिहासिक दिन पर सभी नागरिकों को शुभकामनाएं दी और समाज में भाईचारे, एकता को बनाए रखने की आवश्यकता पर जोर दिया।
इस कार्यक्रम में सभी उपस्थित अधिकारियों और स्थानीय नागरिकों ने इस महत्वपूर्ण दिन के महत्व को स्वीकार किया और इसे मनाने के उद्देश्य से एकजुटता और राष्ट्र की सेवा की भावना को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के स्कूली बच्चों द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गई अंत में उनकी भागीदारी के लिए उन्हें गिफ्ट भी दिए गए। इस अवसर पर एसडीएम सोहन सिंह सैनी, एडीएम अनिल गबराल , तहसीलदार, साक्षी उपाध्याय सहित सभी तहसील कर्मचारी, स्कूली बच्चे और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।