झूठ व कमीशन खोरी से मुक्त हुआ नगर निगम ,5 वर्षों में सबसे अधिक उत्पीड़न हुआ नजूल बस्तियों का, जाते-जाते भी दिए गए झूठ का पिटारा

मनोज नौडियाल

झूठ व कमीशन खोरी से मुक्त हुआ

मनोज नौडियाल

रुद्रपुर। नगर निगम झूठ ब कमीशनखोर मेयर से मुक्त हो गया है ।पिछले 5 वर्षों में नगर निगम रुद्रपुर द्वारा सबसे अधिक उत्पीड़न नजूल की बस्ती वासियों का हुआ है रामपाल जाते-जाते भी 127 पत्थर दिखाकर झूठ का पिटारा थाम कर चले गए। भाईचारा एकता मंच के कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में उक्त विचार संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष केपी गंगवार ने व्यक्त किये श्री गंगवार ने कहा कि रामपाल एल आई सी से आए थे और कमीशन उनके मुंह को लगी हुई थी आते ही उन्होंने नगर निगम को झूठ ब कमीशन खोरी का ठिकाना बना दिया कूड़ा हटाना, नजूल बासियो को मालिकाना हक जो उन्होंने कसमें खाई थी 5 वर्षों में ज्यों की त्यों रही इससे उल्टा नगर निगम के लोगों द्वारा बस्तियों के लोगों का अतिक्रमण के नाम पर सबसे अधिक उत्पीड़न किया गया गरीबों को उजाड़ना, कमीशन तथा अमीरों से प्यार ही रामपाल की 5 वर्षों की उपलब्धि है। 5 वर्षों में नगर निगम में सबसे अधिक ब्लैकमेलरो की शिकायत पर नजूल बासियो का उत्पीड़न हुआ जबकि सरकार नजूल नीति बनाकर मालिकाना हक की बात कर रही है ।सत्ता पक्ष की आड़ में रामपाल जी द्वारा जो खेल खेले गए हैं सभी जनता के सामने लाए जाएंगे रामपाल सिंह जाते-जाते भी नगर निगम में 127 पत्थरों का लोकार्पण कर गए जबकि उन कार्यों में से कोई भी धरातल पर शुरू नहीं हुआ। भाईचारा एकता मंच गरीब बस्तियों के निवासियों के साथ खड़ा है और हमेशा खड़ा रहेगा ।प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से रेनू जुनेजा, सुमन पंत ,ममता श्रीवास्तव, शीला चौधरी, आरती मौर्य ,नीरू मिश्रा, अनामिका मंडल, कविता मंडल, पार्वती, ममता शर्मा आधार स्वामी संगीता श्रीवास्तव, आशामुंजाल ,ताप्ती राय ,बबलू गंगवार, भगवान दास गंगवार, सुनीता आदि पदाधिकारी मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *