पांच पांडवों का मधुर गढ़वाली संगीत गा मां दक्षिण काली जी को खुश कर लिया आशीर्वाद

 मनोज  नौडियाल

देहरादून।केदारपुरम दीपनगर स्थित देहरादून में परम पूज्य गुरु जी पंडित सुशील बडोनी जी की मौजूदगी में उत्तराखंड की लोक गायिका मंजू नौटियाल  का सूक्ष्म कार्यक्रम रहा जिसमें कि लोकगायिका द्वारा अपनी मायके की देवी मां राजराजेश्वरी का मुख्य आशीर्वाद लिया और पांच पांडवों का मधुर गढ़वाली संगीत गा कर के पांच पांडवों की काली मां दक्षिण काली जी को खुश कर आशीर्वाद लिया जहां पर हजारों भक्तों द्वारा अपनी लोक संस्कृति को अपनी लोक भाषा में संगीत के माध्यम से उजागर किया गया

,

माता का दिव्य दरबार प्रत्येक रविवार को दीपनगर, बद्रीनारायण एंक्लेव, शन्ति विहार निकट यूनिवर्सिटी रोड़ देहरादून मार्ग पर लगता है जहां पर हजारों संख्या में श्रद्धालु गण देश-विदेश से आते हैं मां राजराजेश्वरी उत्तराखंड की ईष्ट देवी है जो कि मां भगवती उपासक पूज्य गुरु जी पंडित श्री सुशील बडोनी जी पर भगवती अवतरित हो कर अनेकों चमत्कार दिखाती है जिनके आशीर्वाद से भक्तों को सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है और सभी प्रकार के कष्टों से निवारण होता है और माता क्षण समय में चावल से हरियाली भी दिखाती है जो पौराणिक रूप से निरंतर चला आ रहा है। श्रद्धालुओं में मां भगवती सेवक ,निर्मला ढोंडिया, उत्तम चौहान , विपिन, अंकित पंवार ,परवेश भंडारी , हर्षित बिजलवान , मोहित रमोली, साहिल बुटोला , साहिल सजवान , संदीप रावत , विवेक पंवार , राहुल कुंद्रा , अरविंद डबराल, सचिन पंवार , देवेश्वरी बोराही, रश्मि पेटवाल , लक्ष्मी , आरती , भर्ती जगवान , सरस्वती , संगीता , दीपक कैंथोला , मनोज बडोनी , शिवांक बडोनी , शिवम पैनुली , गौरव , अतुल , कुलदीप , प्रिया , अदिति , आयुषी ,आरती , आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *