मनोज नौडियाल
देहरादून।मेरा स्कूल मेरी शान राष्ट्रीय (सरकारी नवाचारी शिक्षकों का समूह)की तीसरी वर्कशॉप देहरादून में 07/01/2024 होटल गोल्डन ओयस्टर में आयोजित की गई। समूह के। *संस्थापक अरविंद कुमार सैनी* (शिक्षक) ने बताया
वर्कशॉप में बिहार, हिमाचल, उत्तर प्रदेश सहित उत्तराखण्ड के राष्ट्रीय स्तर के राजकीय शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया। नवाचारी शिक्षकों द्वारा वर्कशॉप में टी एल एम स्टॉल लगाकर व प्रोजेक्टर के माध्यम से अपने नवाचारों का प्रदर्शन किया गया। वर्कशॉप द्वारा सरकारी शिक्षा के लिए नवीन मार्ग प्रशस्त होंगे, ये कहना है समूह के संस्थापक अरविंद कुमार सैनी का।जिनको भारत सरकार के शिक्षा मंत्री द्वारा राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षक सम्मान से नवाजा जा चुका है।
समूह से वर्तमान में 17 राज्यों के सरकारी नवाचारी शिक्षक जुड़ कर सरकारी शिक्षा की बेहतरी का प्रयास कर रहे हैं। इस अवसर पर 46 नवाचारी शिक्षक – शिक्षिकाओं को राष्ट्रीय शिक्षा सम्मान से सम्मानित किया गया। तथा प्रगति बाल कविता संग्रह – 2, प्रगति वार्षिक कैलेंडर का भी विमोचन किया गया।इस अवसर पर डॉ आनंद भारद्वाज संयुक्त शिक्षा निदेशक उत्तराखंड, आकाश सारस्वत उप राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा उत्तराखण्ड, डॉ के एन बिजलवाण सहायक शिक्षा निदेशक एससीईआरटी उत्तराखंड, डॉ प्रभात कुमार बी ई ओ देवमल बिजनौर, प्रियंका तोमर प्रवक्ता डाइट देहरादून, अन्नु तोमर जिला समन्वयक जिला बागपत उत्तरप्रदेश।सम्मानित होने वाले नवाचारी शिक्षक- शिक्षिकाएं है.
डॉ गीता कुमारी बिहार, कुलदीप सिंह उत्तराखण्ड, प्रतिमा बहुगुणा उत्तराखण्ड, रीना रानी उत्तर प्रदेश, शालू कुमार उत्तर प्रदेश, डॉ शुचि शर्मा उत्तर प्रदेश, डॉ सरिता शर्मा उत्तर प्रदेश, अर्चना पंवार उत्तराखण्ड, नीलम देवी उत्तराखण्ड, रूबी सिद्दीकी उत्तराखंड, शशि गिरी उत्तराखण्ड, संजय असवाल उत्तराखण्ड, मनीषा उत्तर प्रदेश, रश्मि उत्तर प्रदेश, इंदूल मलिक उत्तर प्रदेश, विजय लक्ष्मी उत्तराखण्ड, अशोक कुमार उत्तराखण्ड, रमा वैश उत्तराखण्ड,
सरोज बाला सेमवाल उत्तराखण्ड,मधु, रविन्द्र कुमार, नंदी बहुगुणा, मो इकबाल, जोश कुमार,जय गंगा उत्तराखण्ड, विचित्रा वीर उत्तरप्रदेश, रमेश कुमार हिमाचल, प्रीति त्रिवेदी उत्तर-प्रदेश, मो इकराम उत्तराखण्ड, मंजुला वर्मा, नैना हिमाचल, रविंद्र कुमार गोयल, शिल्पी उपाध्याय अर्चना बाजपेई, स्वीटी मथुरिया, जावेद अहमद खान, रफत सुल्ताना, आसमीन बानो, शहाना सैफी, कल्पना सिंह उत्तरप्रदेश, मुरारी लाल शर्मा हिमाचल, शमीम अहमद, फरहत अली, मंजु बहुगुणा, के.गीतांजलि जोशी उत्तराखण्ड शिक्षक-शिक्षिकाओ को उनके नवाचारों के लिए सम्मानित किया गया।