मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत राज्य के 08 से 14 वर्ष तक के उत्कृष्ट खिलाड़ी विद्यार्थियों को प्रोत्साहन स्वरूप छात्रवृत्ति प्रदान किए जाने के उद्देश्य से चयन ट्रायल के सफल आयोजन हेतु 27 मार्च, 2025 को जिलाधिकारी पौड़ी की अध्यक्षता में एनआईसी कक्ष, कलेक्ट्रेट पौड़ी में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिला क्रीड़ा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि 08 से 14 वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए ₹1500 मासिक छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी तथा वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए छः आयु वर्गों में जनपद से 300 विद्यार्थियों (150 बालक व 150 बालिका) का चयन किया जाएगा।
बैठक में चयन ट्रायल की तिथियों का निर्णय सर्वसम्मति से निम्नानुसार लिया गया। विद्यालय स्तरीय चयन ट्रायल 02 से 03 अप्रैल, न्याय पंचायत / नगर पंचायत व नगर पालिका स्तरीय चयन ट्रायल 04 से 05 अप्रैल, विकासखंड स्तरीय चयन ट्रायल 07 से 08 अप्रैल तथा जिला स्तरीय चयन ट्रायल 10 से 12 अप्रैल को लिया जाएगा।
जिलाधिकारी पौड़ी द्वारा समस्त प्रधानाचार्यों, खंड शिक्षा अधिकारियों एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने स्तर पर योजना के प्रचार-प्रसार हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें ताकि अधिक से अधिक पात्र छात्र-छात्राएं इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकें।
साथ ही, समस्त आवेदन www.khelouk.in पोर्टल के माध्यम से 31 मार्च, 2025 तक अनिवार्य रूप से ऑनलाइन किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
बैठक में तहसीलदार पौड़ी दीवान सिंह राणा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ पारुल गोयल, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका पौड़ी एस. के जोशी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।