38 वें राष्ट्रीय खेलों की नेट बाॅल प्रतियोगिता में रजत पदक विजेता पार्षद सुमित को महापौर ने दिलाई शपथ और निगम में हुआ उनका भव्य स्वागत 

गबर सिंह भण्डारी

श्रीनगर गढ़वाल। 38 वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड की नेट बॉल प्रतियोगिता के रजत पदक विजेता वार्ड-31 से निर्दलीय पार्षद सुमित बिष्ट ने पार्षद पद की शपथ ली। उन्हें श्रीनगर की महापौर आरती भण्डारी के द्वारा शपथ दिलाई गई। पार्षद पूर्व में 38 वें राष्ट्रीय खेलों की व्यवस्तता के चलते की शपथ छोड़कर अपनी टीम को जीतने के लिए संघर्ष करते रहे श्रीनगर वार्ड 31 से पार्षद सुमित बिष्ट 7 फरवरी को नगर निगम श्रीनगर का शपथ ग्रहण समारोह था,महापौर से लेकर नवनियुक्त पार्षद शपथ ग्रहण के लिए समारोह में पहुंचे, लेकिन एक पार्षद शपथ लेने नहीं पहुंचा,क्योंकि उन्हें प्रदेश के लिए मेडल लाना था,वार्ड 31 से निर्दलीय चुनाव जीते सुमित बिष्ट उत्तराखंड नेट बॉल टीम का हिस्सा थे।

उन्होंने राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व किया। आज नगर निगम सभागार में आयोजित पार्षद की शपथ ग्रहण समारोह की अवसर पर नियर आरती भण्डारी द्वारा उत्तराखंड की नेट बाॅल टीम का हिस्सा रहे पार्षद सुमित बिष्ट एवं उनके भाई अमित पृष्ठ को रजत पदक जीतने पर सम्मानित किया गया। उन्होंने उनकी इस उपलब्धि को श्रीनगर के लिए गौरव का क्षण बताया। उन्होंने कहा कि सुमित की मेहनत को नमन करते हुए उन्होंने जो ठाना था वह कर दिखाया। इस अवसर पर पार्षद सुमित बिष्ट ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा खिलाड़ियों को पूरी सुविधाएं दी गई। इसी वजह से प्रदेश ने राष्ट्रीय खेलों में सातवां स्थान प्राप्त किया। नेट बाॅल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में उत्तराखंड को सिल्वर मेडल मिला। इस अवसर पर सहायक नगर आयुक्त रविराज बंगारी,पार्षद देवेंद्र मणि मिश्रा,पार्षद हिमांशु बहुगुणा, झावर सिंह रावत,उज्जवल अग्रवाल,अंजना रावत और आदि लोगों के द्वारा सुमित बिष्ट का फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *